बस्तर
जगदलपुर, 16 जनवरी। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ व सुंदर रखने के उद्देश्य से नगर निगम जगदलपुर द्वारा शहीद पार्क के सामने संचालित ठेला व्यवसायियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ ठेला संचालकों द्वारा नालियों में कचरा फेंका जा रहा था। सार्वजनिक स्थानों पर खाद्य अपशिष्ट और डिस्पोजल सामग्री फेंककर गंदगी फैलाई जा रही थी, जिससे आसपास का क्षेत्र अत्यंत अस्वच्छ हो रहा था और आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
नगर निगम की स्वच्छता टीम द्वारा मौके पर ही कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले मोमोस सेंटर, चिकन सेंटर एवं एग रोल सेंटर के ठेला संचालकों पर कुल सात हजार का जुर्माना आरोपित किया गया। यह जुर्माना नालियों में कचरा फेंकने, सार्वजनिक स्थानों को गंदा करने एवं स्वच्छता नियमों की अवहेलना करने के मामलों में लगाया गया।
महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि नगर की स्वच्छता केवल नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक और व्यवसायी की सामूहिक जिम्मेदारी है। सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ बनाए रखने के लिए निगम द्वारा लगातार निरीक्षण, जागरूकता एवं उसके पश्चात सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
वहीं नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा ने कहा कि ठेला संचालकों एवं खाद्य व्यवसायियों को स्वच्छता नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें, नालियों में कचरा फेंकना पूर्णत: प्रतिबंधित है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर भविष्य में और अधिक कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसमें भारी जुर्माना एवं अन्य वैधानिक कार्रवाई भी शामिल हो सकती है। नगर निगम द्वारा सभी ठेला संचालकों, दुकानदारों एवं नागरिकों से अपील की गई है कि वे डिस्पोजल का विवेकपूर्ण उपयोग करें, कचरा इधर-उधर न फेंकें, स्वच्छता नियमों का पालन करें तथा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।


