बस्तर

दुकान में चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार
16-Jan-2026 9:33 PM
दुकान में चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 16 जनवरी। थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर पुलिस ने संजय मार्केट स्थित एक दुकान में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नकद राशि तथा चोरी की रकम से खरीदे गए सामान बरामद किए गए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली जगदलपुर में प्रार्थी शिवराम यादव ने 13 जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि संजय मार्केट, जगदलपुर स्थित दुकान नंबर 22 में उनकी होलसेल नारियल की दुकान है। 8 जनवरी 2026 को वे घरेलू कार्य से केशकाल गए हुए थे। अगले दिन सुबह लगभग 9 बजे दुकान पहुंचने पर ताला टूटा हुआ मिला और दराज में रखी 60,000 रुपये नकद तथा 3,000 रुपये सिक्के, कुल 63,000 रुपये चोरी हो चुके थे।

शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। इसके बाद सोनू उर्फ त्रिलोचन कश्यप, इरफान सिद्दीकी और कुशल नायडु को हिरासत में लिया गया।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की और चोरी की राशि आपस में बांटने की जानकारी दी। आरोपियों की निशानदेही पर नकद 4,000 रुपये तथा चोरी की रकम से खरीदे गए कपड़े, जूते और एक म्यूजिक स्पीकर बरामद किए गए, जिन्हें गवाहों के समक्ष जब्त किया गया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों त्रिलोचन उर्फ सोनू कश्यप, इरफान सिद्दीकी,  कुशल नायडु, तीनों निवासी जगदलपुर  को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।


अन्य पोस्ट