बस्तर
स्मारक को सहेजने में लापरवाही...
17-Nov-2025 4:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 17 नवंबर। जगदलपुर से 40 किमी दूर झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं के काफिले को निशाना बनाया था और वहीं सडक़ किनारे दिवंगत नेताओं की स्मृति में झीरम घाटी में स्मारक भवन बनवाया गया है, उसी जगह सभी मृतकों की फोटो दीवार पर लगाई गई है, बाकी सभी की फोटो दीवार पर लगी है सिवाय महेंद्र कर्मा और विद्या चरण शुक्ल के अलावा।
या तो यह किसी की शरारत है या उनकी तस्वीर अपने आप ही नीचे गिरी हुई है। यहां कोई देखने वाला नहीं। रास्ते से गुजरने वाले समय निकाल कर रुक देखना चाहे तो रुक जाते हैं।
ज्ञात कि 25 मई 2013 को कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा के दौरान उक्त सभी नेता और कार्यकर्ताओं पर झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला किया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



