बस्तर
जगदलपुर, 14 नवंबर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ 15 तारीख से ‘छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा’ की शुरुआत करने जा रही है। इस यात्रा का प्रथम चरण बस्तर संभाग से प्रारंभ होगा। यात्रा का शुभारंभ कुंडा गांव, जिला बस्तर से किया जाएगा, जबकि प्रथम चरण का समापन जगदलपुर में होगा।
आप नेता समीर खान ने जानकारी देते हुए कहा कि यह यात्रा बस्तर की संस्कृति, धरोहर, जंगल, जल, जमीन और आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र की भाजपा सरकार बस्तर और छत्तीसगढ़ की संस्कृति, जंगल और प्राकृतिक संसाधनों को उद्योगपतियों के हाथ बेचने की लगातार कोशिश कर रही है, उसके विरोध में यह जनयात्रा एक मजबूत आवाज होगी।
यह यात्रा जनसभा, पदयात्रा और ग्राम संवाद के रूप में पूरे बस्तर संभाग के हर जिला और हर विधानसभा में पहुंचेगी।
प्रत्येक गाँव और शहर में आम आदमी पार्टी के नेता लोगों से मिलकर उन्हें पार्टी की नीतियों, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रवादी विचारधारा और जनहितकारी संकल्पों से अवगत कराएंगे। इस यात्रा में प्रदेश स्तरीय नेतृत्व, संभाग के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे।
विशेष रूप से समीर खान (आप नेता), बल्लू भवानी (उपाध्यक्ष, आप छत्तीसगढ़), नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष उत्तम जायसवाल जी , प्रदेश महा सचिव वदूद आलम, मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, प्रदेश संगठन महासचिव,देव लाल नरेटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भानु चंद्रा, मेहर सिंग भटी,, साथ में 10विंग के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होंगे
दोनों नेताओं ने कहा कि ‘छत्तीसगढ़ बचाबो यात्रा’ बस्तर के लोगों की आवाज बनेगी और भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे अन्याय को हर मंच पर उजागर करेगी।
आप नेता समीर खान ने कहा—बस्तर बचाबो, छत्तीसगढ़ बचाबो हमारा संकल्प है।
यह यात्रा लोगों को जोडऩे, जागरूक करने और उनके हक की लड़ाई लडऩे का ऐतिहासिक अभियान बनेगी।


