बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 नवंबर। बोधघाट पुलिस ने मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 53.17 किलोग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल जब्त किया गया है। जब्त किए गए पदार्थ की अनुमानित कीमत 5,40,000 रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार थाना बोधघाट क्षेत्र में 11 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ओडिशा से कुरंडी होते हुए अडावाल चौक की ओर मोटरसाइकिल क्रमांक ओआर 10 डी 6439 से मादक पदार्थ परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार डी. धोत्रे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने बताए गए मार्ग पर घेराबंदी कर आरोपी को रोका। तलाशी के दौरान उसके पास से 53.17 किलोग्राम अवैध गांजा, एक रियलमी मोबाइल और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
आरोपी की पहचान रफी शेख उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। न्यायालय में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।


