बस्तर

धान मिल संचालकों की बैठक
08-Nov-2022 9:20 PM
धान मिल संचालकों की  बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 8 नवंबर।
कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिले के धान मिल संचालकों की बैठक प्रेरणा सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर  हरेश मण्डावी, खाद्य नियंत्रक घनश्याम राठौर, जिला विपणन अधिकारी राजेन्द्र ध्रुव एवं मिलर्स उपस्थित थे। 

बैठक में कलेक्टर द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के धान निराकरण करने हेतु मिलरों को राईस मिल का पंजीयन करवाने हेतु निर्देश दिये गये साथ ही जिन मिल संचालकों  द्वारा समिति में बारदाने नहीं दिये गये हैं उन्हें तत्काल बारदाने उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। मिलरों द्वारा गतवर्ष के भुगतान संबंधी समस्या से कलेक्टर को अवगत कराने पर कलेक्टर द्वारा शीघ्र भुगतान किये जाने की बात कही गई। मिल संचालकों ने शीघ्र ब्लेंडिंग मशीन स्थापित कर पंजीयन करने हेतु आवेदन देने पर सहमति दी।


अन्य पोस्ट