बस्तर

लखेश्वर ने किया राज्योत्सव का उद्घाटन
01-Nov-2022 8:32 PM
लखेश्वर ने किया राज्योत्सव का उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 नवंबर।
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल ने जगदलपुर में दंतेश्वरी मंदिर के समीप टाउन क्लब मैदान में आयोजित एक दिवसीय राज्योत्सव समारोह का शुभारंभ मां दंतेश्वरी और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया।

इस अवसर पर चित्रकोट विधायक  राजमन बेंजाम, इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल के सदस्य बलराम मौर्य, मुख्य वन संरक्षक  मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर  चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रकाश सर्वे सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर यहां विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों और योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


अन्य पोस्ट