बस्तर

विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला, प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार
28-Oct-2022 7:18 PM
विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला, प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 अक्टूबर। दरभा ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल चिंगपाल के शाला प्रांगण में विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन हुआ।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश उपाध्याय, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जगदीश पात्र, बीआरसी समलू राम कश्यप की उपस्थिति में भारत माता के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। निर्णायकों द्वारा एफएलएन के आधार पर प्रत्येक टीएलएम को बारीकी से अवलोकन किया गया।

अवलोकन के केंद्र में भाषा और गणित को कैसे आसानी से समझा जा सके एवं अन्य नवाचारी गतिविधियों के द्वारा कैसे उपयोग किया जा सके। इसके आधार पर एफएलएन केंद्रित सटीक निर्णय निर्णायकों द्वारा लिया गया। जिसमें दरभा ब्लॉक के 24 संकुल से चयनित स्कूलों को विकासखंड स्तरीय एफएलएन टीएलएम मेला में शामिल हुए।

विकासखंड स्तर में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कबाड़ से जुगाड़ आधारित शिक्षण सामग्री पर स्टॉल लगाए गए । इन सामग्री की मदद से स्कूली बच्चों को प्रत्यक्ष शिक्षण दिया जायेगा। वहीं बच्चे भी समझ कर कबाड़ से कई अविष्कार कर सकेंगे। इन सभी योजनाओं का उद्देश्य एफएलएन दक्षता सभी बच्चों में हासिल करना है। सभी शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के पटल की विस्तृत जानकारी दी गई और इन सहायक सामग्री से अध्यापन कराये जाने पर बल दिया गया और बच्चे जब कोई चीज खुद से बनाकर सीखता है, तो उसके जेहन में हमेशा रहती है। प्रयोगिक शिक्षा से हम बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता स्तर को बेहतर कर सकते हैं।

इस अवसर पर बीईओ राजेश उपाध्याय, एबीईओ जगदीश पात्र, बीआरसी समलू राम कश्यप, प्राचार्य वर्गीस मथाई, राजेन्द्र नेताम, प्रदीप भंडारी, विजय कश्यप, तुलादास मानिकपुरी सहित 24 संकुल समन्वयक, शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। वहीं बेस्ट स्टाल लगाएं गए संकुलों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान देकर शील्ड के साथ सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट