बस्तर
सीएम कल बस्तर में, मुरिया दरबार में होंगे शामिल
06-Oct-2022 9:12 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
संभागीय सी-मार्ट का करेंगे शुभारंभ, झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को बस्तर जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे बस्तर दशहरा के तहत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे।
वे सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक परिसर में झाड़ा सिरहा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके साथ ही टाउन क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न समाजों को सामाजिक भवनों के लिए भूमि का पट्टा प्रदान करेंगे। वे पुराना बस स्टैण्ड के पास संभागीय सी-मार्ट का शुभारंभ भी करेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर में बस्तर फाईटर्स के जवानों के साथ मुलाकात भी करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


