बस्तर

आयुष स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों हुए लाभान्वित
25-Sep-2022 2:40 PM
आयुष स्वास्थ्य मेला में सैकड़ों हुए लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 25 सितम्बर।
शुक्रवार को आयुष विभाग बस्तर  जगदलपुर ने गुरू गोविंद सिंह वार्ड में विकास खण्ड आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया कार्यक्रम मे क्षेत्रीय पार्षद बलराम यादव मुख्य अतिथि दिनेश नाग कमिश्नर नगर निगम राज बहादुर सिंह राणा  डा जे.आर नेताम अतिथि उपस्थित रहे।

डा नेताम ने कहा कि आज भारत मे अलग से आयुष मंत्रालय कार्य कर रहा है हमारा विभाग चाहता है कि गंभीर रोगो को छोडक़र बडे अस्पताल पर रोगियो का लोड कम हो, जिनका इलाज वार्ड स्तर पर हो सकता है, उन्हे वार्ड स्तर पर चिकित्सा उपलब्ध हो, इसके लिए आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ वेलनेस सेन्टर भी कार्य कर रहे है।

निगम आयुक्त दिनेश नाग ने कहा कि स्वास्थ्य का बिषय स्वच्छता से जुड़ा है यदि हमारा निगम क्षेत्र स्वच्छ रहे तो आधी बीमारियो से बचाव हो सकता है इसके लिए आमजन की सहभागिता जरूरी है डेंगू संक्रमण के फैलाव को रोकने में  आयुष विभाग की टीम ने स्वास्थ्य जागरुकता अभियान चलाकर सराहनीय कार्य किया है

मुख्य अतिथि बलराम यादव ने कहा-हमारा दायित्व है कि शहर का हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, इसके लिए समय-समय पर स्वास्थ्य मेला आयोजित होते रहना चाहिए शिविर में  279 आयुर्वेद, 82 होम्योपैथिक, 32 युनानी कुल 393 रोगियो की निशुल्क जांच कर निशुल्क दवाई वितरण किया गया, साथ-साथ में  डायबिटीज  मलेरिया डेंगू  हीमोग्लोबिन की जांच की गई शिविर में  डा प्रेम कुमारी मिश्रा शिविर प्रभारी  डा अरुण सिंह  डा अंजली साहू डा विजय मिश्रा  डा बी. मूर्ति    विजय लक्षमी पदम  विवेक कुमार फारमासिसट  ने अपनी सेवाए दी।

इस अवसर पर डा राकेश भार्गव आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र छात्राओ एवं उपस्थित आमजन को डेंगू से बचाव के बारे में  जानकारी देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। शिविर मे विशेष रूप से 432 ने आयुष काढा का सेवन किया।
 


अन्य पोस्ट