बस्तर

देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
22-Sep-2022 9:47 PM
 देशी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 सितंबर। कोतवाली पुलिस ने शहर के मध्य स्थल दलपत सागर के पास एक युवक को संदिग्ध रूप से घूमते हुए गिरफ्तार किया, जहां उसके पास से एक देशी कट्टा जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दलपत सागर क्षेत्र में देशी कट्टा रखकर अपराध करने की नीयत से घूम रहा है। सूचना पर टीम गठित कर दलपत सागर भेजा गया। टीम के द्वारा दलपत सागर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अजय राजपूत निवासी गीदम रोड का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर पास से एक देशी कट्टा और धारदार ब्लेड मिला, देशी कट्टा के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपने पास किसी प्रकार का वैध दस्तावेज अथवा लायसेंस नहीं था। आरोपी अजय राजपुत के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा एवं धारदार ब्लेड बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी अजय राजपूत  को सिटी कोतवाली द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट