बस्तर
शराब दुकान से लाखों की चोरी
12-Sep-2022 10:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी पार
जगदलपुर, 12 सितंबर। बीती रात शहर के एक सरकारी शराब दुकान सेे लाखों रुपए की चोरी हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात अज्ञात चोरों ने गीदम रोड में स्थित सरकारी शराब दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने शराब दुकान का शटर में लगे ताले को तोडक़र अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने दुकान के अंदर रखे लगभग साढ़े 10 लाख रुपए पर अपना हाथ साफ कर दिया।
बताया गया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की जानकारी चोरों को पहले से ही थी, इसलिए चोरों ने सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी पार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक चोरी हुए नगद राशि का आंकड़ा बढ़ सकता है। फिलहाल बोधघाट पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


