बस्तर
प्रेशर बम धमाका, महिला घायल
09-Sep-2022 9:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 सितंबर। बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई।
पुलिस के अनुसार, पीडि़ता की पहचान जिले के उसूर थाना क्षेत्र के नेल्लाकांकेर गांव की निवासी रामबाई काका के रूप में हुई है। पीडि़त महिला गुरुवार रात भुसापुर और गलगाम गांवों के बीच पैदल गुजर रही थी, तभी महिला ने अनजाने में आईईडी पर पैर रख दिया और विस्फोट हो गया।
इस घटना में महिला के शरीर और आंखों के कुछ हिस्सों पर चोट आई, जिसके बाद रात में ही पीडि़ता को बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर कर दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


