बस्तर
जगदलपुर, 1 सितम्बर। नगर पालिक निगम के तहत शहर के शहीद पार्क में विधायक निधि व निगम मद से ओपन जिम व पेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य का लोकार्पण संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन व महापौर सफीरा साहू के द्वारा विधिवत पूजा कर किया गया।
विधायक निधि से ओपन जिम लागत 10 लाख ,निगम मद पेवर ब्लॉक लागत 06 लाख से निर्माण कार्य किया गया है । लोकार्पण कार्यक्रम में निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू , सभापति यशवर्धन राव, राजेश राय , विक्रम सिंह डांगी, विजय कुमार, नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ,पार्षद कमलेश पाठक ,सुखराम नाग,दयाराम कश्यप, निर्मल पानी ग्राही ,बलराम यादव ,सूर्या पानी ,ललिता राव ,मनोनीत पार्षद हरीश साहू,कौशल नागवंशी ,अमर सिंह आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग उपस्थित थे । शहीद पार्क में ओपन जिम लोकार्पण के अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा शहरवासियों की मांग पर शहीद पार्क में विधायक निधि से ओपन जिम का निर्माण किया गया ,जिसे अब पार्क में घूमने वालों बुजुर्ग, महिला , युवाओं के द्वारा ओपन जिम में व्यायाम करने में सुविधा होगी। विधायक रेखचंद जैन ने लोकार्पण के अवसर पर ओपन जिम के लिए सेड निर्माण व योग अभ्यास करने के लिए निर्माण करने की घोषणा किया ।
उन्होंने कहा मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप शहर विकास किया जा रहा है। महापौर सफीरा साहू ने कहा शहीद पार्क में ओपन जिम के निर्माण से सभी वर्गों के लिए पार्क में घूमने के साथ व्यायाम करने के लिए अच्छे वातावरण के साथ उपयुक्त स्थान मिला,शहर के लोगों की वर्षों पुरानी मांग रही ओपन जिम के संबंध में। वही नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने भी अपनी बात रखी। साथ ही पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव ने मंच संचालन किया,कार्यक्रम का आभार आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने किया। इस दौरान उप अभियंता चर्चित चांडक ,बसंत कुंजाम,राजेश पांडे ,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, युवोदय के वॉलिंटियर व काफी संख्या में जनमानस उपस्थित थे।


