बस्तर

दर्जनों गांवों में घंटों बिजली गुल, लोगों में रोष
29-Aug-2022 9:59 PM
दर्जनों गांवों में घंटों बिजली गुल, लोगों में रोष

जगदलपुर, 29 अगस्त। बस्तर ब्लॉक के दर्जनों गांवों में बिजली की समस्या से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग के रवैया से लोगों व कारोबारियों में  आक्रोश है।

ग्राम भानपुरी सहित दर्जनों गांवों में आए दिन बिजली की भारी समस्या देखा जा रहा है। बिजली गुल होने के कारण स्कूल, छात्रावास, कन्या आश्रम में पानी की समस्या हुई, जिससे मध्यान्ह भोजन बनाने में काफी तकलीफ हुई है। इलेक्ट्रॉनिक दुकान व फोटोकॉपी स्टेशनरी मशीन, होटलों में बिजली से चलने वाली उपकरण बंद होने के कारण भारी नुकसान सहना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण काफी देर तक बिजली गुल रहती है। बारिश नहीं होने पर भी बिजली की समस्या बनी रहती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों से संपर्क करने पर हमेशा बिजली कर्मियों द्वारा फाल्ट ढूंढने का बहाना बताकर टाल दिया जाता है। सुबह के समय बिजली न आने के कारण लोग अपने घरों में पानी तक नहीं भर पाते हैं।


अन्य पोस्ट