बस्तर

अनजान युवक ने 2 मासूम बच्चों को बिठा दिया बस में
09-Aug-2022 3:11 PM
अनजान युवक ने 2 मासूम बच्चों को बिठा दिया बस में

कोंडागांव से बच्चे को लाकर छोड़ दिया लोहंडीगुड़ा में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 अगस्त।
लोहंडीगुडा में एक बस चालक के द्वारा कोंडागांव से सवार हुए 2 बच्चों को यहां बस स्टैंड में छोड़ दिया गया, जिसके बाद इन बच्चों को बारिश में भीगता देख कुछ लोगों ने 112 डायल को फोन में सूचना दी गई। दोनों बच्चों को लोहंडीगुड़ा थाना लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

मामले के बारें में डायल 112 के कर्मचारियों ने बताया कि लोहण्डीगुड़ा बाजारपारा से सूचना मिली कि दो अनजान बच्चे जिनका नाम संतु पिता सुखमन (5 वर्ष) मर्दापाल मंगवाल जिला कोंडागांव व गुड्डू पिता फूलचंद (6 वर्ष) मर्दापाल मंगवाल जिला कोंडागांव को किसी अनजान व्यक्ति द्वारा दोनों बच्चों को यात्री बस में बैठा दिया गया था, जो बस वाले द्वारा लोहंडीगुड़ा में लाकर दोनों बच्चों को छोड़ दिया गया।

दोनों बच्चे रास्ते भटक कर गढिय़ागांव तक पैदल चले गए थे, जो पानी में बहुत ज्यादा भीग चुके थे, और बहुत कांप रहे थे, जिस पर 112 स्टाफ द्वारा दोनों बच्चों को चाय-नाश्ता कराने के बाद उनके कपड़े चेंज किया गया। पानी में भीगने के चलते बहुत ज्यादा ठंड से कांप रहे थे, फिर दोनों बच्चों को पूछने पर अपना नाम व कहां के रहने वाले हैं।

थाना प्रभारी टीआई श्री चौहान को इसकी सूचना दी गई, जो कोंडागांव के होने के कारण दोनों बच्चों को थाना लोहंडीगुड़ा ले जाकर टीआई को सुपुर्द कर दिया गया।
 


अन्य पोस्ट