बस्तर
स्टेडियम में निर्माण कार्य की जांच हो - संकल्प दुबे
05-Aug-2022 8:21 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 5 अगस्त। अधिवक्ता व जनता कांग्रेस प्रदेश महामंत्री संकल्प दुबे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विगत दिनों बारिश के बाद प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में हुए गुणवत्ताहीन काम को देखते हुए, जिला कलेक्टर को तत्काल मजिस्ट्रेट से जांच करवानी चाहिए और उसकी रिपोर्ट जनता के सामने सार्वजनिक करनी चाहिए।
ये मामाला केवल मामूली भ्रष्टाचार का नहीं है। जनता के पैसे और अधिकारियों के लापरवाही का भी है, साधारण जांच या रिपोर्ट का कोई खास महत्व नहीं, ऐसे मामलों में डीएम अपने अधिकारों के अंदर मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच का आदेश दे सकते हंै। 15 दिनों के अंदर मजिस्ट्रेट के द्वारा जांच रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए। जांच की समय सीमा और निष्पक्षता का ध्यान रखना भी जरूरी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


