बस्तर

सोमवार को मेकाज के चिकित्सा शिक्षक रहे हड़ताल पर
01-Aug-2022 2:04 PM
सोमवार को मेकाज के चिकित्सा शिक्षक रहे हड़ताल पर

संविलियन अब तक नहीं किए जाने को लेकर हैं नाराज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अगस्त। 
सोमवार को राज्य के 5 मेडिकल कालेजों के डॉक्टर सांकेतिक हड़ताल पर थे, डिमरापाल मेडिकल कालेज में सेवा दे रहे चिकित्सा शिक्षक भी हड़ताल पर थे। डॉक्टरों का कहना था कि न्यायालय के आदेश के बावजूद डाक्टरों का नियमितीकरण नहीं किए जाने से सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों में नाराजगी है।

सोमवार को मेडिकल कालेज के संविदा कर्मचारी भी हड़ताल पर थे, संविलियन आदेश में शामिल नहीं किए जाने से चिकित्सा शिक्षक नाराज हैं। डाक्टरों ने चेतावनी भी दी है कि यदि उनका संविलियन नहीं किया गया तो वे बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे।

मेडिकल कालेज के अधिकतर विभागों में संविदा चिकित्सक ही सेवाएं दे रहे हैं, कांकेर सहित महासमुंद मेडिकल कालेज स्थानांतरण किए जाने के बाद से वैसे ही मेकाज में चिकित्सकों की बेहद कमी हो गई है, हड़ताल की वजह से एक अगस्त को मरीजों को ओपीडी की सुविधा नहीं मिल पाएगी, इसके अलावा हॉस्पिटल में ऑपरेशन भी नहीं हो पाएगा। ऐसे में यदि मरीजों को ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


अन्य पोस्ट