बस्तर

भजिया खिलाने के नाम पर जंगल में नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार
31-Jul-2022 2:34 PM
 भजिया खिलाने के नाम पर जंगल में नाबालिग से रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 जुलाई। नाबालिग को भजिया खिलाने के नाम पर एक युवक द्वारा जंगल में ले जाकर नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके गृहग्राम से गिरफ्तार कर लिया है।

 नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई को नाबालिग पीडि़ता को आरोपी द्वारा भजिया खिलाने के नाम पर जंगल में ले जाकर रेप किया, जिस पर पीडि़ता के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी धनसाय उर्फ सुरु कश्यप निवासी पुसपाल के विरुद्ध थाना परपा में आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया गया।
 

मामले में अपराध दर्जकर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। मामले में थाना प्रभारी परपा धनंजय सिन्हा के नेतृत्व में पतासाजी हेतु टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश किया गया। पुलिस को सूचना मिली कि  आरोपी धनसाय उर्फ सुरू कश्यप अपने गृहग्राम देखा गया है, जिस पर थाना प्रभारी परपा के द्वारा टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम भेजा गया, आरोपी धनसाय को गिरफ्तार किया गया।
मामले में आरोपी धनसाय उर्फ सुरू कश्यप (24) के विरूद्ध थाना परपा में धारा 376 भादवि 04,06 पाक्सो एक्ट के प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया है।

 


अन्य पोस्ट