बस्तर

चित्रकोट जलप्रपात के नीचे मिली महिला की लाश
29-Jul-2022 3:48 PM
चित्रकोट जलप्रपात के नीचे मिली महिला की लाश

जगदलपुर, 29 जुलाई। चित्रकोट जलप्रपात के नीचे गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने नदी में एक शव को तैरते हुए देखा, जिसकी जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस के साथ ही 112 डायल को दी, जहां मौके पर पहुँची टीम ने शव को बाहर निकाला, वहीं महिला की शिनाख्त के बाद शव का पीएम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने बताया कि चित्रकोट जलप्रपात तिरथा पहुंचने पर सूचनाकर्ता विनोद बघेल से मिलने पर बताया कि झरना के नीचे एक महिला की लाश पानी में तैरते हुए नजर आ रही थी, जहां उक्त शव महिला के परिजन भी पहुंच चुके थे।

मृतका के देवर भगत राम भोयर (45) बड़ेकनेरा ने बताया कि मृतका का नाम सत्तो बाई  (35) बड़ेकनेरा थाना कोंडागांव जिला कोंडागांव का रहने बताया गया,  जो 27 जुलाई की सुबह 10 बजे काकड़ी नदी में नहाने गई थी, जो नहाते वक्त नदी के तेज बहाव में बहते हुए आगे निकल गई, जिसकी नदी में डूबने से मौत हो गई, जिसको ढूंढते हुए आने पर 28 जुलाई की शाम के 5 बजे चित्रकोट झरना के नीचे में दिखाई दिया।  घटना की जानकारी तत्काल थाना प्रभारी लोहंडीगुड़ा तथा चौकी प्रभारी घोटिया को दिया गया, बाद चौकी प्रभारी घोटिया श्री राठौर के आने के बाद शव को सौंप दिया गया।
 


अन्य पोस्ट