बस्तर

डॉक्टर बनकर ग्रामीण से ठगी, सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार
12-Jul-2022 5:02 PM
डॉक्टर बनकर ग्रामीण से ठगी, सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  12 जुलाई।
मेडिकल कॉलेज में कुछ दिनों पहले बीजापुर से सडक़ हादसे में घायल होकर आए मरीज के परिजन से एक युवक ने डॉक्टर होने की बात कहते हुए उससे 2 हजार रुपये ठगकर ले गया था, जिसके बाद पीडि़त ने मामले की शिकायत मेकाज चौकी के साथ ही परपा पुलिस को दी, जहां 24 घंटे के अंतराल में ही परपा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।

परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि बीजापुर जिले के बासागुड़ा में रहने वाले महेंद्र (20) का एक्सीडेंट हो गया था, जिसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया था, यहां आने के बाद उसे मेकाज के चौथे मंजिल की सर्जरी वार्ड 1 में बिस्तर नंबर 3 दिया गया था, जहां 9 जुलाई को बहादुरगुड़ा निवासी भावेश मेश्राम (30) ने अपने आप को डॉक्टर बताते हुए उसे दवाई दिलाने के नाम पर 2 हजार रुपये व रेफर तक कराने के नाम ले लिया। उसे कहा कि वह दवाई लेकर आने वाला है इसलिए पैसे दो। परिजनों से पैसा लेने के बाद वह फरार हो गया। कई घंटों तक नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। मरीज के परिजनों ने बताया कि गांव से केवल 5 हजार रुपये लेकर आये थे, लेकिन 2 हजार भी ठगी कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से बहादुरगुड़ा से ही गिरफ्तार करने के बाद धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया और उसे न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट