बस्तर
घड़ी-मोबाइल दुकान में चोरी
09-Jul-2022 9:33 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भोपालपटनम, 9 जुलाई। बीती रात नेशनल हाइवे 63 रोड किनारे लगा हुआ खान वॉच सेंटर में चोरों ने साढ़े 30 हजार का सामान पार कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार भोपालपटनम के हृदय स्थल क्लब प्रांगण से सटा हुआ नेशनल हाइवे 63 रोड किनारे से लगा हुआ खान वॉच सेंटर में बीती रात अज्ञात चोर दुकान के ऊपर में लगा हुआ प्लाई को तोडक़र घुसे और कई मोबाईल, वाटर प्रूफ घड़ी-2 नग जिसका और सीसीटीवी का इस्तेमाली हार्ड डिस्क, सेटप बॉक्स कुल 30500 रुपये का सामान चोरी कर लिए।
दुकान मालिक मोहम्मद इसराफिल ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। भोपालपटनम पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


