बस्तर

चाचा ने भतीजे को घर से लेकर निकला, नही भेजा वापस, गिरफ्तार
02-Jul-2022 5:03 PM
चाचा ने भतीजे को घर से लेकर निकला, नही भेजा वापस, गिरफ्तार

जगदलपुर, 2 जुलाई। परपा थाना क्षेत्र के पंडरीपानी ने रहने वाले एक युवक ने अपने 3 वर्ष के भतीजे को चॉकलेट खिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया, जहाँ वापस नही लाने पर बच्चे की माँ ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराया , जहाँ 24 घंटे के अंदर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, वही बताया जा रहा है कि आरोपी अपना बैग तैयार करके हैदराबाद जाने की फिराक में था।

परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि परपा क्षेत्र के पंडरीपानी खासपारा में रहने वाली रूपमती 28 वर्ष के घर उसके रिश्तेदार का आना जाना लगा रहता था, इसी तरह 30 जून को घर के पास ही रहने वाला राकेश मंडावी 30 वर्ष जो हैदराबाद में मजदूरी का काम करता था।

वह घर आकर 3 वर्षीय निरंजन को उसकी माँ के सामने ही चॉकलेट खिलाने के नाम पर अपने साथ लेकर निकल गया, जहां रात तक घर नही आने पर बच्चे की माँ ने परपा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जहां पुलिस टीम ने अलग अलग दिशाओं में जाकर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दिया, वही एक ऑटो चालक ने बच्चे को देखने के बाद पुलिस को सूचना दिया कि बच्चा आरोपी के साथ ही है, जहां पुलिस ने परपा नाका के पास डिपो के जंगल से आरोपी को पकड़ा, वही बच्चे को भी सही सलामत वापस किया, पुलिस को आरोपी ने बताया कि बच्चे को घर से लेकर आने के बाद उसे चॉकलेट खिलाया और फिर परपा में ही रहने वाले एक रिश्तेदार के घर ले जाकर बच्चे को रख लिया, उसके बाद आज घर छोड़ देने की बात कह रहा था, जबकि लोगों ने बताया कि आरोपी ने अपना पूरा सामान रखने के बाद हैदराबाद जाने के फिराक में था, शायद बच्चे को भी अपने साथ ले जाता, लेकिन समय से पहले ही पुलिस ने अलग अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज आदि को देखने के बाद से ही आरोपी को खोज रहे थे, जहां 1 जुलाई को बच्चे को बरामद करने के बाद परिजनों को सौप दिया गया, बताया जा रहा है कि रूपमती के 2 बच्चे है, जिसमे निरंजन के अलावा एक बहन भी है, वही पिता ट्रक चालक का काम करता है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है,


अन्य पोस्ट