बस्तर

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड के छात्र निकले नारायणपुर भ्रमण के लिए
27-Jun-2022 5:00 PM
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड के छात्र निकले नारायणपुर भ्रमण के लिए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 27 जून।
मुख्यमंत्री के स्कूली छात्रों के भ्रमण योजना अंतर्गत 25 जून को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम करपावंड स्कूली छात्रों को नारायणपुर विवेकानंद आश्रम के लिए  जनप्रतिनिधियों  शिक्षकों की उपस्थिति में  40 छात्र / छात्राओ को हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।  इस अवसर पर हिन्दी/ अंग्रेजी दोनों माध्यम के छात्र उपस्थित थे।

 संस्था के प्राचार्य डी के कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री  के इस योजना से निश्चित रूप में बच्चों को कुछ नया सीखने को मिलेगा ।
बताया जाता है कि  विवेकानंद आश्रम नारायणपुर अबुझमाड़ क्षेत्र में शिक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है। शिक्षा , स्वास्थ्य, खेल कूद में बहुत ही उपयोगी रहा है।  यहां पर  राज्य प्रशासनिक सेवा  एवं  भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को भी भ्रमण पर लाया जाता है। निश्चित ही इसका प्रभाव छात्रों पर पड़ेगा।


अन्य पोस्ट