बस्तर
गाज से बुजुर्ग की मौत, जंगल से लौट रहा था
23-Jun-2022 1:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 23 जून। बस्तर जिले के परपा थाना क्षेत्र के बिलोरी में रहने वाले वृद्ध पर गाज गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही परिजनों के साथ ही पुलिस मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुट गई।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए परपा पुलिस ने बताया कि बिलोरी निवासी अमर सिंह (45 वर्ष) बुधवार की दोपहर को खाना खाने के बाद जंगल गया हुआ था, वहीं से लौट रहा था कि अचानक घर से कुछ दूरी पहले साखाराम के खेत में ही पहुँचा था कि अचानक आकाशीय बिजली अमर के ऊपर आ गिरी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं खेत में काम कर रहे कार्तिक ने परिजनों के साथ ही पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को मेकाज भेजा गया, जहाँ गुरुवार को शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


