बस्तर

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड में मना प्रवेश उत्सव
18-Jun-2022 9:37 PM
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल करपावंड में मना प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 जून।
करपावंड स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम व हिन्दी मिडियम स्कूल में गुरुवार को धूमधाम के साथ शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। सभी छात्र छात्राएं को तिलक लगाकर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पुस्तक वितरण किया गया।

इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष शामोराम कश्यप ने कहा कि पिछले दो  वर्ष  कोरोना के बाद स्कूल संचालित हो रहा है। सभी बच्चों को ध्यान लगाकर अध्ययन करना चाहिए। कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। जो नुकसान कोरोना में हुआ है, उसकी भरपाई करना है।
उन्होंने बताया कि भवन निर्माण हेतु मांग किया गया है, जिसकी जल्दी ही स्वीकृति मिल सकती है। संस्था के प्राचार्य डी के कश्यप ने कहा कि हमारे शिक्षक पूरी तरह तैयार हैं।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत करपावंड के  सरपंच चम्पा बाई कश्यप  उप  सरपंच अनोज गुप्ता,  विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, भैंसधर पुजारी, सदन दास, शोभाराम भारती, दिनेश भारती, जयमन देवांगन, श्रीमती नवीना दास तथा गणमान्य नागरिक, शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट