बस्तर
कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष अभियान
18-Jun-2022 9:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 18 जून। बस्तर जिले के 12 से 14 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के किशोरों को पहले और दूसरे डोज, 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दूसरे डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को दूसरे डोज के साथ ही प्रिकॉशन डोज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।
18 और 19 जून व 25 और 26 जून को जिले के 300 स्थानों में टीकाकरण किया जाएगा। इसके तहत बस्तर और बकावण्ड विकासखण्ड में 60-60, बास्तानार, दरभा व लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 28-28, जगदलपुर शहरी क्षेत्र में 21 जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र में 40 और तोकापाल विकासखण्ड में 35 स्थानों पर कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे। इस अभियान में प्रतिदिन 10 हजार हितग्राहियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


