बस्तर

कलेक्टर ने नए पत्रकार भवन के निर्माण के संबंध में की चर्चा
16-Jun-2022 3:25 PM
कलेक्टर  ने नए पत्रकार भवन के निर्माण के संबंध में की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जून।
कलेक्टर  रजत बंसल ने बुधवार को जगदलपुर स्थित पत्रकार भवन पहुंचकर नए पत्रकार भवन के निर्माण के संबंध में जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष  सुरेश रावल सहित पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ चर्चा की।
इस दौरान स्थानीय पार्षद आलोक अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर डीआर ठाकुर,  लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता  एके सिंह, तहसीलदार  पुष्पराज पात्र, जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष  श्रीनिवास नायडू,  नवीन गुप्ता, सचिव धमेन्द्र महापात्र, सहसचिव  अशोक नायडू, कोषाध्यक्ष संतोष वर्मा सहित सदस्यगण उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री बंसल ने जिला न्यायालय से लेकर हाता ग्राउण्ड तक जाने वाली सडक़ के किनारे स्थित इस भवन का निर्माण भविष्य को देखते हुए किए जाने की बात कही। उन्होंने इस सडक़ में बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सडक़ चैड़ीकरण के लिए सर्वेक्षण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने पत्रकारों के आवास हेतु चिन्हांकित स्थल के मुआयना के संबंध में भी पत्रकारों से चर्चा की।


अन्य पोस्ट