बस्तर

बोरवेल वाहन पलटने से मजदूर की मौत, बाकी ने कूदकर बचाई जान
14-Jun-2022 4:48 PM
बोरवेल वाहन पलटने से मजदूर की मौत, बाकी ने कूदकर बचाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 14 जून ।
बस्तर जिले के भानपुरी थाना अंतर्गत बनियागांव कूचीगुड़ापारा में बोरवेल वाहन पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं अन्य मजदूरों ने कूद कर जान बचाई।

शनिवार रात करीब 8 बजे किसान के खेत में बोर खनन के बाद बोरवेल वाहन बनियागांव से पल्लीभाटा की ओर वापस लौट रही थी। उस दौरान बोरवेल गाड़ी पेड़ को बचाने के लिए साइड काट रहा था। पिछला चक्का गड्ढे में धंस गया, जिससे अनियंत्रित होकर झरिया मोड़ के पास पलटने से मौके पर गाड़ी में दबने से एक मजदूर गोलू बघेल (19) राजनगर की मौत हुई। अन्य मजदूरों ने कूद कर जान बचाई।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने भानपुरी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में दबे मजदूर की लाश को बाहर निकाला गया। भानपुरी पुलिस ने घटना की विवेचना कर लाश को पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंपा।
 


अन्य पोस्ट