बस्तर

ऑनलाइन ठगी, एमपी से गिरफ्तार
13-Jun-2022 10:23 PM
ऑनलाइन ठगी, एमपी से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 जून।
सेकेन्ड हेन्ड कार खरीदने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले एमपी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 1 मोबाईल, 1 डेबिट काड एवं बैंक पासबुक बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार नवंबर 2021 के दौरान मामले के प्रार्थी नदीम खान निवासी जगदलपुर को अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से कॉल करके ओएलएक्स पर सेकेन्ड हेन्ड कार खरीदने के नाम पर अलग-अगल किश्तों में 1 लाख 19 हजार 250 रूपये अपने खाते में डलवाकर ठगी किया गया था।

ठगी के संबंध में प्रार्थी की रिपोर्ट पर संबंधित कॉलर मोबाईल धारक एवं खाता धारक के विरुद्ध थाना कोतवाली में (ठगी ) धारा 420,  भादवि और  66(डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई।

आरोपियो के बैंक खातों के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी मध्य प्रदेश में मिलने पर, निरीक्षक किशोर केवंट के नेतृत्व में टीम गठित कर मध्य प्रदेश रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा जिला सीधी में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

उसने अपना नाम संतोष साकेत (34)निवासी  सीधी मध्यप्रदेश का होना बताया, जिससे पूछताछ करने पर इसके द्वारा प्रार्थी नदीम खान को मोबाईल फोन के माध्यम से सेकेन्ड हेन्ड कार खरीदने का बताकर झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में कुल 1 लाख 19 हजार 250 रूपये की ठगी करना स्वीकार किया।

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 मोबाईल, 1 डेबिट कार्ड एवं बैंक पासबुक बरामद किया गया है। आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया है।  ज्ञात हो कि पिछले डेढ़ माह में ऑनलाईन फ्रॉड के मामले में 7वें आरोपी पर कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट