बस्तर

इंद्रावती बचाओ अभियान व शिक्षा विभाग ने रोपे पौधे
05-Jun-2022 9:44 PM
इंद्रावती बचाओ अभियान व शिक्षा विभाग ने रोपे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जून।
रविवार को जगदलपुर के ग्राम पंचायत तुसेल में इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों व शिक्षा विभाग ने पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

माध्यमिक व प्राथमिक शाला तुसेल में आम, अमरूद, जामुन, कटहल, मुनगा, नींबू, नीम जैसे विभिन्न प्रकार के पन्द्रह पौधे इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों, सरपंच, खण्ड शिक्षा अधिकारी, एबीईओ, शाला के शिक्षक व विद्यार्थियों द्वारा रोपे गए।

इन्द्रावती बचाओ के सदस्य सम्पत झा व किशोर पारख ने बच्चों और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सदस्यों को आज के दिन व पर्यावरण में पेड़ों के महत्व के बारे में बताया कि किस प्रकार खासकर फलदार पौधे हमारे लिए ऑक्सीजन देते हंै और आज के समय में जल का स्तर जिस प्रकार गिर रहा है, पेड़ लगाकर हम खुद और पर्यावरण की सुरक्षा कर सकते हैं।
 इसी प्रकार बीईओ मानसिंह भारद्वाज व एबीईओ भारती देवांगन ने कहा कि पेड़ लगाकर हम पेड़ का एक पारिवारिक सदस्य की भांति उसकी देखरेख करें तो पेड़ भी बहुत जल्दी बढ़ता है एवं शिक्षकों को कहा कि आप सभी इसकी देखरेख करें एवं जब तक पेड़ है, आप इस संस्था में रहे न रहे, किन्तु इस पेड़ की वजह से आजीवन आपको याद किया जाएगा।

अंत में शाला परिसर व शाला में पूर्व में लगाये गए पौधों व अच्छा रखरखाव हेतु संस्था के प्रधानपाठक मुकेश जैन व शिक्षिका आशालता नाग व स्टाफ की तारीफ समस्त सदस्यों व अधिकारियों ने की। कारवाँ को पर्यावरण सुरक्षा के लिए आगे निरन्तर बढ़ाने हेतु दृढ़ संकल्पित रहने हेतु सुझाव भी दिए।

कार्यक्रम में इंद्रवती बचाओ अभियान के सदस्य में दशरथ कश्यप, विदु शेखर, योगेश शुक्ल, रोहित सिंह बैस, सरपच लखमू राम नाग संस्था के शिक्षक स्टाफ इंद्राणी साहू, उत्तरा गिरी, नूतन सोम, भुपेंद्रवती कवरनव, पदस्थ शिक्षक  कमलेश रामटेके, सुमित देवांगन व अन्य कर्मचारियों में अमृता बघेल एवं लक्ष्मी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट