बस्तर

कम्प्यूटर कौशल परीक्षा के लिए प्रशिक्षण
04-Jun-2022 9:47 PM
कम्प्यूटर कौशल परीक्षा के लिए प्रशिक्षण

जगदलपुर, 4 जून। अध्यापन सह मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर द्वारा बस्तर जिले के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कम्पनी लिमिटेड, व्यापमं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर कौशल परीक्षा हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं  सहायक ग्रेड-03 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित अभ्यर्थी इस प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय परिसर में स्थित अध्यापन सह मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे के मध्य सम्पर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट