बस्तर

कौशिक ने गिनाई मोदी सरकार के 8 बरसों की उपलब्धियां
02-Jun-2022 9:14 PM
कौशिक ने गिनाई मोदी सरकार के 8 बरसों की उपलब्धियां

कांग्रेस को बताया अस्त होता सूरज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जून।
आज प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष धर्मलाल कौशिक अपने एक दिवसीय प्रवास में जगदलपुर पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र में मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत पहुंचे थे।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धर्मलाल कौशिक ने केंद्र में बीजेपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने से पूर्व नरेंद्र मोदी तीन कार्यकाल तक स्वयं मुख्यमंत्री रह चुके हैं इसलिए उन्हें पता है कि राज्यों की आवश्यकताएं क्या होती हैं इसलिए मोदी जी जैसे ही प्रधानमंत्री बने उन्होंने पहला निर्णय राज्यों को दी जाने राशि में बढ़ोतरी का लिया , पहले राज्यों को 32 प्रतिशत राशि दी जाती थी पर मोदी  ने इसे बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया।

नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र की जान हितैषी योजनाओं को लागू करने में छत्तीसगढ़ सरकार को फिसड्डी बताते हुए कहा कि ,केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को बिना किसी भेदभाव के राशि उपलब्ध करवाती है पर छत्तीसगढ़ सरकार उन योजनाओं को धरातल में लागू कर पाने में विफल रही है।

धर्मलाल कौशिक ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के छत्तीसगढ़ प्रवास का उल्लेख करते हुए कहा कि परिवहन मंत्री ने भरी सभा में कहा था कि यदि राज्य सरकार रोड 18 का है तो वह यहां एक लाख करोड़ की सडक़ों का निर्माण कर देंगे । उन्होंने कहा कि केंद्र के नेता खुले दिल से छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहा ना चाहते हैं परंतु प्रदेश सरकार आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में व्यस्त है केंद्र की योजनाओं को लागू करने में छत्तीसगढ़ सरकार देश के सबसे निचले पायदान में है।

इस संदर्भ में उन्होंने प्रधानमंत्री आवास अमृत मिशन नल जल योजना और आयुष्मान कार्ड योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की वजह से छत्तीसगढ़ के लोग इंजन हितैषी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश में 16 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिया जाना था परंतु प्रदेश सरकार ने इस योजना से अपने हाथ खींच लिए जिससे 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हो गए।

इसी तरह नल जल योजना में भी केंद्र से प्राप्त राशि का राज्य सरकार ने बंदरबांट किया गांव गांव में पानी के टैंक तो निर्मित कर दिया गया है परंतु राज्य सरकार उस पानी को हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए असफल रही है।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि 2014 से पहले देश की जनता निराशा में जी रही थी देश में हर तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त था केंद्र में 2014 में जब से बीजेपी की सरकार आई है देश में एक सकारात्मक वातावरण निर्मित हुआ है। मोदी सरकार ने कई असंभव माने जाने वाले कार्यों को सफलतापूर्वक किया है। उन्होंने राम मंदिर ,धारा 370 और 35ड्ड का उदाहरण देते हुए कहा कि यह कार्य केवल और केवल मोदी सरकार ही कर सकती थी।

कांग्रेस सरकार पर आरोपों की बौछार
नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए देश की सबसे फिसड्डी सरकार बताया है उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य सरकार की हर संभव सहायता करता है फिर भी यहां के मुख्यमंत्री आरोप-प्रत्यारोप में उलझे रहते हैं तथा केंद्र की योजनाओं को सुचारू रूप से लागू करने में असफल रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 1 अगस्त का सूरज है जो वर्तमान में केवल 2 राज्यों में ही सिमट गई है विगत 8 वर्षों में 56 विधानसभा चुनाव हुए जिसमें कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा इन्हीं 8 वर्षों में 800 से ज्यादा विधानसभा सीटों के चुनाव हुए जिसमें से कांग्रेसमें मात्र 56 सीटों पर जीत दर्ज कराई।

उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो चुका है और आने वाले वर्षों में भारत कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ अग्रसर हो रहा है। देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों पर भरोसा रखती है इसलिए वह कांग्रेस के झूठे प्रचार में नहीं आती।

झीरम पर कांग्रेस सरकार को लिया निशाने पर
एक प्रश्न के उत्तर में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार नहीं चाहती कि झीरम का सच जनता के समक्ष आए , उन्होंने कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे जो यूपीए सरकार के कद्दावर नेताओं में थे उन्होंने देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए को जी रम्मत या कांड की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने एक आयोग बना कर भी झीरम की जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट सरकार के पास मौजूद है। परंतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उस रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत नहीं कर रहे हैं क्योंकि उसके पश्चात वह रिपोर्ट उन्हें सार्वजनिक करना पड़ेगी उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा की इस जांच रिपोर्ट कर दबाकर मुख्यमंत्री किसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं आखिर वह क्यों नहीं चाहते कि इतने बड़े हत्याकांड की सच्चाई जनता के समक्ष आ जाए।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि झीरम हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को न्याय मिले इसलिए वह न्यायालय में और विधानसभा में लगातार प्रदेश सरकार से यह सवाल कर रहे हैं की जांच आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सच्चाई को दबाकर असंवैधानिक तरह से दूसरी जांच करवाना चाहते हैं आर मुझे इसी बात पर आपत्ति है।

नेता प्रतिपक्ष ने किया कामकाजी महिलाओं का सम्मान
पत्रवार्ता को संबोधित करने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों के साथ भोजन किया और इसके बाद वो अपने तय कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए , यहां से नेता प्रतिपक्ष धरमपुरा स्थित पंडरी तराई तालाब पहुंचे जहां उनकी उपस्थिति में बीजेपी के स्वच्छता विभाग ने पंडरी तराई तालाब की साफ सफाई की। तत्पश्चात कामकाजी महिलाओं को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सम्मानित किया।


अन्य पोस्ट