बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 मई। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भैंसगांव के प्राथमिक शाला में पढऩे वाले छात्र जीवन दास बघेल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि उसे भी स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढऩे की इच्छा है, उसकी बात सुनते ही मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रजत बंसल को निर्देश दिया कि उक्त छात्र का प्रवेश स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेश करवाने की व्यवस्था की जाए। जिसे मंगलवार को जिला कलेक्टर रजत बंसल, जिला सीईओ रोहित व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान के निर्देश पर लोहंडीगुड़ा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजय विश्वकर्मा की उपस्थिति में छात्र जीवनदास बघेल को संस्था में विधिवत प्रवेश करवाया गया।
ज्ञात हो कि स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश को लेकर समूचे प्रदेश में पालको में जिस तरह से माहौल बना हुआ है। उसी का नतीजा है कि मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों में भी इस स्कूल के प्रति लोगों में उत्साह बना हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छात्र जीवन दास ने आग्रह किया था।
जिस के कारण शासकीय हिंदी स्कूल के छात्र को अंग्रेजी स्कूल में पढऩे का अवसर मिल सका।
इस अवसर पर एसडीएम संजय विश्वकर्मा, बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, प्राचार्य अशोक खापर्डे, मध्यान्ह भोजन नोडल अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, सीएसी मोती मौर्य, अजम्बर कोर्राम, विमला भंडारी, गीता यादव, अमित अवस्थी, गुण सागर जोशी, श्याम पांडेय, महेंद्र मंडावी धर्मेंद्र सेंगर उपस्थित थे।


