बस्तर

ट्रक और कार में टक्कर, 7 घायल
29-May-2022 4:37 PM
ट्रक और कार में टक्कर, 7 घायल

शादी समारोह के बाद जा रहे थे तीरथगढ़ घूमने 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  29 मई। 
वृंदावन कालोनी में रहने वाले युवक के घर शादी समारोह में शामिल होने आए लोग रविवार को जब तीरथगढ़ घूमने जा रहे थे तो बी आर कोल्डस्टोरेज के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया। 

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि वृंदावन कालोनी ठक्कर परिवार के घर में शादी कार्यक्रम चल रहा था, जहां 27 मई को शादी के बाद रविवार को पूरा परिवार तीरथगढ़ घूमने जाने का प्लान बनाये, जहां 2 गाडिय़ों में लोग सवार होकर निकले।

करीब 12 बजे के लगभग इनोवा वाहन को चला रहे विशाल (40) जैसे ही बीआर कोल्डस्टोरेज के पास पहुँचा की सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी।
इस हादसे में इनोवा में सवार अंकिता (32), श्रद्धा (40), भाग्यश्री (30), शारदा (28), पूनम (27), मिताली (22) के साथ ही ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया।

 


अन्य पोस्ट