बस्तर

सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी
25-May-2022 1:17 PM
सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी

साथियों ने अफसरों को दी जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  25 मई। 
बीजापुर जिले के जैतालूर मार्ग में स्थित सीआरपीएफ की 170 बटालियन कैम्प में मंगलवार की दोपहर को एक जवान ने इलेक्ट्रिक ब्लेड से काटते हुए आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही अधिकारी भी मौके पर आ पहुँचे, जिसके बाद जवान के शव को मेकाज भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए बीजापुर थाना प्रभारी ने बताया कि जैतालूर मार्ग में स्थित सीआरपीएफ कैम्प में मंगलवार को दोपहर 12 से 4 बजे के बीच कांस्टेबल मोहन ने अज्ञात  कारणों के चलते अपने आप को जगह-जगह से इलेक्ट्रिक ब्लेड से काटकर आत्महत्या कर ली। मौके पर ही जवान की मौत हो गई।

मामले की जानकारी लगते ही पुलिस जवान के साथ ही आला अधिकारी बीजापुर के कैम्प पहुँचे। जवान हरियाणा का होने के कारण उसके शव को एम्बाल्मिंग के लिए देर रात मेकाज लाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने देर रात ही जवान के शव का एम्बाबिंग करने के बाद बुधवार की सुबह उसे गृहग्राम भेज दिया गया है।


अन्य पोस्ट