बस्तर
जात्रा में शामिल हुए नारायणपुर विधायक
11-May-2022 4:52 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 11 मई । बस्तर जिले के ग्राम पंचायत पाथरी में जात्रा में छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप जात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए और सभी देवी देवता से क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए कामना की। इस मौके पर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने ग्रामवासी से मुलाकात कर उनकी मांगो पर रंगमंच निर्माण के लिए 3 लाख देने की घोषणा की
इस मौके पर पाथरी सरपंच सोमारी कश्यप,पूरन बघेल,मोसु बघेल,लखेशवर ठाकुर,दुकारू कश्यप पुजारी,बुधमन नाईक,बेलकु कश्यप,सिरहा मोगड़ू, सनपत सिरहा,लछू कश्यप, सोमारु कश्यप, सोमनाथ कश्यप,सोनरू यादव,सुधर कश्यप,हिन्दू कश्यप,धनसिँग कश्यप,जगु कश्यप,सुधरु कश्यप विधायक सोसल मिडिया प्रतिनिधि विक्की कश्यप, फगनू बघेल, ग्रामीणजन मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


