बस्तर
धूमधाम से मनी ईद
05-May-2022 5:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 3 मई । मुस्लिम समाज के द्वारा ईद उल फितर की नमाज भानपुरी ईदगाह में 9 बजे अदा की गई। अमन सुकून की दुआ के साथ गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी गई। भानपुरी ईदगाह में मौलाना के द्वारा नमाज और तकरीर की अदायगी की गई।
मुस्लिम समाज द्वारा एक महीने रोजा रखने के बाद मंगलवार ईद की नमाज पढक़र खुशी मनाने का जबरदस्त माहौल था। कोरोना काल के बाद आज यह पहला मौका था जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने एक जगह इक_ा होकर नमाज पढ़ी। इस अवसर पर सदर सैयद महमूद अली, मोहम्मद खालिद, शेख बाबर, आरिफ खान ,पप्पू खान, शेख जुम्मन, शेख जमील, शेख असगर, शेख सिराजुद्दीन, अब्बास रजा, सत्तार अंसारी गफ्फार अंसारी ,अब्दुल रफीक, सलमान सिद्धकी, परवेज आलम, शेख जावेद, अलीम अंसारी आदि मौजूद रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


