बस्तर

पेसलपाड़ मुठभेड़ फर्जी है...
29-Dec-2021 12:09 PM
पेसलपाड़ मुठभेड़ फर्जी है...

नक्सल नेता आज़ाद ने जारी किया प्रेसनोट
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 दिसंबर।
भद्राद्री कोत्तागुड़म-पूर्वी गोदावरी डिविजन के सचिव आज़ाद ने प्रेसनोट जारी कर कहा कि छग के पेसलपाड़ में कल सुबह हुई मुठभेड़ फर्जी है। एक गद्दार के द्वारा दिये सूचना पर हमारे दलम के रहने वाले स्थान के पास पहुँच कर 6 निर्दोष को गोली मार कर हत्या करके हमेशा की तरह इसे मुठभेड़ की फर्जी कहानी बता रहे हैं।

नक्सल नेता ने जारी प्रेसनोट में कहा है कि इस फर्जी मुठभेड़ को सीपीआई माओवादी भद्राद्री कोत्तागुड़म-पूर्वी गोदावरी डिविजन कमेटी पुरजोर तरीके से खंडन करती है। हमारी ये चेतावनी है कि इसके लिए तेलंगाना की टीआरएस सरकार के नेता और पुलिस को कीमत चुकानी पड़ेगी। सोमवार के मध्यरात्रि जंगल में प्रवेश करने वाले पुलिस को हमारा दलम नजर नहीं आया। इससे आहत ग्रेहाउंड पुलिस स्थानीय लोगों को पकडक़र हत्या करके अपने जय-जयकार कर रहे हैं ।

मासूम आदिवासियों को मारकर फर्जी कहानी गढक़र अपनी कुटिल चाल को प्रदर्शित कर रहे हैं। इस तरह के फर्जी मुठभेड़ करके पार्टी को खत्म करना असंभव है। ये याद दिलाना चाहते हैं। इस मुठभेड़ पर एक न्याय जांच की मांग कर रहे हैं।
लोगों का समर्थन खो चुके हैं नक्सली -एसपी कार्यालय

वहीं तेलंगाना के भद्राद्री कोट्टागुड़ेम जिला एसपी कार्यालय ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि तेलंगाना माओवादी पार्टी यहां के लोगों का समर्थन खो चुकी है और तेलंगाना में अपने दम पर खड़ा नहीं हो पाएगी।
 तेलंगाना माओवादी पार्टी छत्तीसगढ़ राज्य में छिपी हुई है और वहां के आदिवासियों को उनकी रक्षा के लिए इस्तेमाल कर रही है। भद्राद्री कोट्टागुडेम-ईस्ट गोदावरी कमेटी माओवादी बटालियन और किश्तराम एरिया कमेटी रोमिंग जोन में छिपे हैं। छत्तीसगढ़ में आदिवासी लोगों को तेलंगाना माओवादी पार्टी और बटालियन में काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
 

हम बोटेटोंग, इरापल्ली, रासपल्ली, पिनाचंदा, पेसालापाडु, एर्रामपाडु, मेट्टागुडा, कावुरुगट्टा, कोंडापल्ली, भट्टीगुडेम, पेद्दाबट्टम, जब्बागट्टा, मिनागट्टा और गुंदराजागुडेम गांवों के लोगों से किसी भी परिस्थिति में माओवादी पार्टी द्वारा शोषण नहीं करने का आग्रह करते हैं।
 माओवादी पार्टी इन क्षेत्रों में अस्पताल, सडक़ और शिक्षा जैसी सुविधाएं स्थापित करने में बाधक बनेगी। इसी तरह माओवादी पार्टी क्षेत्र के आदिवासियों को हमेशा गरीब और सभी सुविधाओं और विकास से दूर रखेगी।
 माओवादी टुकड़ी के सदस्यों, सहानुभूति रखने वालों और मिलिशिया से आग्रह किया जाता है कि वे अपने रिश्तेदारों के माध्यम से या सीधे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करें। हम आत्मसमर्पण करने वालों को हरसंभव सुविधा की गारंटी देते हैं।
       
         

 


अन्य पोस्ट