बस्तर
बस की ठोकर से पिकअप पलटी, चालक घायल
09-Dec-2021 9:43 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 दिसंबर। आज तडक़े एक तेज रफ्तार बस ने एनएच 30 पर पिकअप को ठोकर मार कर फरार हो गया। हादसे में चालक को मामूली चोट आई। घटना की जानकरी लगते ही 112 की टीम मौके पर पहुँच घायल को उपचार के लिए ले गए।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि आज सुबह भानपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागाव के पास रोड में पिकअप पलटी हुई है। सूचना मिलने पर तत्काल 112 डायल की टीम पहुँची, जहां चालक सूरज कुमार बांधे पिता शंकरलाल बांधे उम्र 21 वर्ष निवासी मंदिर हसौद रायपुर ने बताया कि वह रायपुर से सिमलीगुड़ा संतरा और सेव छोडऩे जा रहा था, अचानक पीछे से बस ने ठोकर मारने के बाद पिकअप पलट गया, वहीं घटना के बाद चालक ने ना तो बस का नाम देखा और ना ही उसका गाड़ी नंबर। घ्चालक ने बताया कि उसे हल्की चोट लगी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे