बस्तर

रक्तदान शिविर में पहुंचे संसदीय सचिव
19-Oct-2021 8:50 PM
  रक्तदान शिविर में पहुंचे संसदीय सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 19 अक्टूबर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन जिला बस्तर के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सर्व धर्म समाज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जगदलपुर के महारानी अस्पताल में किया गया, जिसमें ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन एवं रक्त दाताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए संसदीय सचिव जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन भी पहुंचे।

उन्होंने आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बढक़र दुनिया में और कोई दान नहीं है और कोई मानव सेवा नहीं है,ऐसे आयोजन के लिए ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन के बस्तर संभाग संरक्षक वसीम अहमद ने बताया कि ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा पूरे प्रदेश के 28 जिलों में आज जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है रायपुर में रक्तदान शिविर के द्वारा जो रक्त एकत्रित किया जाएगा वह पैलेथीमिया से पीडि़त बच्चों के इलाज में कार्य लाया जाएगा।

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि सर्व धर्म समाज विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में मानव सेवा एवं सर्व धर्म सद्भाव एवं आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए आयोजित किया गया, जिसमें मुस्लिम समाज के युवाओं के साथ साथ सिंधी समाज, बंगीय समाज, गुप्ता समाज, जैन समाज के सम्मानित जनों ने भी हिस्सा लिया.

 इस दौरान मुख्य रूप से ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के निजामुर्रहमान, उस्मान रजा, रशीद पवार, जफीर खान, युवा मुस्लिम समाज जिला अध्यक्ष इमरान बरबटिया,इमरान खान, नासिद हुसैन, विवेक गुप्ता, साजिद खान,आरफा फाउंडेशन से महफूजा हुसैन, रशीद खान, रजीउर्हमान रहमान,शेख आदिल,मोहम्मद शरफराज एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट