बस्तर
जगदलपुर, 4 सितंबर। इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन एवं बस्तर शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान के निर्देश पर शहर जिला उपाध्यक्ष मकसूद रजा एवं शहर जिला उपाध्यक्ष राम साहू के नेतृत्व में कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के द्वारा बस्तर जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा।
राम साहू एवं मसूद रजा ने बताया कि किसी भी विकसित देश और समाज की कल्पना शिक्षक के बिना नहीं की जा सकती। शिक्षक ही एक समाज को अंधकार से उजाले की ओर लेकर जाता है और वही समाज फिर देश को तरक्की की ओर अग्रसर करता है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन में शिक्षा के माध्यम से देश को एक नई दिशा दिखाई। उनकी जयंती देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस अवसर पर प्रदेश नेतृत्व एवं शहर जिला अध्यक्ष जावेद खान के निर्देश पर जिले के उन शिक्षकों का सम्मान करेगी, जिन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा पर न्यौछावर कर समाज से अज्ञानता को दूर करते हुए ज्ञान का प्रकाश फैलाया है और देश के प्रति अपना ज्ञान समर्पित किया है। यह सम्मान कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ उन सेवानिवृत्त शिक्षकों के घर तक पहुँच कर करेगी और उनका हालचाल भी जानने की कोशिश करेगी।


