बस्तर

चाकूबाजी, नाबालिग समेत 3 पकड़ाए
04-Sep-2021 1:31 PM
 चाकूबाजी, नाबालिग समेत 3 पकड़ाए

दलपत सागर में 2 दिन पहले चाकू मार 2 को किया था जख्मी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर,  4 सितंबर
। शहर के दलपत सागर में मारपीट व चाकूबाजी के 3 आरोपियों को पुलिस ने 48 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है।

 मामले के बारे में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि दलपत सागर में नाबालिग व 2 युवकों ने चाकू से हमला कर 2 लोगों को घायल कर दिया था। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  
बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम दलपत सागर के पास आरोपी सुमीत पांडे, अजय कुमार और एक अन्य नाबालिग के द्वारा बबलु नायडू उर्फ बजरंगी एवं अजय नायडू को पुरानी रंजिश की बात को लेकर चाकू से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये थे। प्रार्थी शुभम शेट्टी कीे रिपोर्ट पर आरोपी सुमीत पांडे, अजय कुमार और एक नाबालिग के विरूद्ध धारा 307,34 का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। 

नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया एव मामले के मुख्य आरोपी सुमीत पांडे और अजय कुमार को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जिन्होंने पूछताछ पर पुरानी रंजिश की बात को लेकर सुमीत पांडे के द्वारा चाकू से हमला कर बबलु नायडू एवं अजय कुमार को घायल किया। मुख्य आरोपी सुमीत पांडे के कब्जे से घटना में उपयोग की गई बटनदार चाकू जब्त किया गया है। आम्र्स एक्ट के चलते धारा 25,27 आम्र्स एक्ट जोड़कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है। 
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक  होरीलाल नाविक, पीयूष बघेल, आरक्षक भुपेन्द्र नेताम, गौतम सिन्हा, कृष्ण कुमार सावड़े आदि का योगदान रहा।


अन्य पोस्ट