बस्तर

ऑटो चोरी करने वाले 3 आरोपी बंदी
21-Aug-2021 9:25 PM
 ऑटो चोरी करने वाले  3 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जगदलपुर, 21 अगस्त। कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा से 3 माह पहले हुये ऑटो चोरी के मामले में बस्तर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 25 मई को कुम्हारपारा से ऑटो क्रमांक-सीजी17 केएस 7562 को चोरों द्वारा चोरी कर ले जाया गया है। प्रार्थिया कंचन विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 379 का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। तलाशी दौरान जानकारी मिली कि उक्त ऑटो कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के कब्जे में धनपुंजी क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र सिंह मीणा एवं अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की टीम तैयार कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया था।

 उक्त टीम के द्वारा धनपुंजी में 3 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम मलिक हनतल, हेमंत जयपुरिया, महेश कुलदीप निवासी सिमीलीगुड़ा कोरापुट का होना बताये, जिनके कब्जे से चोरी की ऑटो क्रमांक-सीजी 17 केएस 7562 कीमती 95,000/-रूपये को  बरामद किया गया।

पूछताछ पर तीनों ने उक्त ऑटो को चोरी करना स्वीकार किया एवं पुन: अपराध की नीयत से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के सीमा पर आना बताया। उक्त ऑटो को जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट