बस्तर

सुभाषचन्द्र बोस को मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि
19-Aug-2021 6:07 PM
सुभाषचन्द्र बोस को मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर, 19 अगस्त। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की पुण्यतिथि पर जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जगदलपुर शहर अध्यक्ष व बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चाँद के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने शहीद पार्क स्थित नेता की मूर्ति में माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर देश की स्वतंत्रता में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। 

नवनीत चाँद ने श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता सुभाष चंद बोस के राष्ट्र हित कार्यो को स्मरण कर हम सब को उनके बताए गए मार्ग में चल राष्ट्र हित व बस्तर हितो के कार्यो के लिए अपना योगदान देना चाहिए।

इस दौरान मुक्तिमोर्चा की शहर अध्यक्ष शोभा गंगोत्रे, महामंत्री परमानंद नाग,ओम मरकाम,उपाध्यक्ष संगीता सरकार,कोषाध्यक्ष पूजा गुरुदत्ता, उपाध्यक्ष नीलकंठ दास, उपाध्यक्ष प्रमोद राय, सचिव गुरमीत कोर ,उदित मिश्रा, पटेल,श्रीमती राव आदि कार्यकता उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट