बस्तर

छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सदस्यों से बदसलूकी, कांग्रेसियों ने किया भाजपा का पुतला दहन
19-Aug-2021 6:01 PM
छत्तीसगढ़ के राज्यसभा सदस्यों से बदसलूकी,  कांग्रेसियों ने किया भाजपा का पुतला दहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 अगस्त।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में संसद में छत्तीसगढ़ की राज्यसभा सदस्यों के साथ बदसलूकी के विरोध में जिला महामंत्री अनवर खान के नेतृत्व में मिताली चौक में भारतीय जनता पार्टी का पुतला दहन किया गया।

श्री खान ने कहा कि भाजपा संसदीय परंपराओं की झूठी दुहाई देना बंद करें। सदन के अंदर अमर्यादित संस्कृति को जन्म देने वाले भाजपा के कारनामों को छत्तीसगढ़ के लोग भूले नहीं हैं यदि साहस हो तो भाजपा घटनाक्रम का पूरा वीडियो फुटेज जारी करें जिससे सदन के अंदर की सच्चाई जनता के सामने आ सके। भाजपा को यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि जब सदन की कार्यवाही बंद हो जाती है तो प्रसारण भी बंद हो जाता है फिर इस तरह का  झूठा वीडियो फुटेज भाजपा को कहां से मिला। भाजपा अपने महिला विरोधी आचरण के लिए महिलाओं से और पूरे समाज से माफी मांगे। श्री खान ने कहा कि अभी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लोग भूले नहीं है कि सदन के अंदर जूता चप्पल चलाने की संस्कृति को उसकी संसदीय परंपरा को भाजपा के पूर्ववर्ती जनसंघ के नेताओं ने ही अंजाम दिया था ना सदन के बाहर ना सदन के अंदर मोदी सरकार में महिलाएं कहीं सुरक्षित नहीं है इस तरह की अमर्यादित हरकतें एक षडयंत्र के साथ की गई साजिश है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

पुतला दहन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा,सुभाष गुलाटी,कौशल नागवंशी,अतिरिक्त शुक्ला, यूँका जिलाध्यक्ष जीशान कुरैशी,हरिशंकर सिंह, मोइन अख्तर,राकेश मौर्य,मनोज ठाकुर,अमर सिंह,दन्तेश्वर राव,सुशील मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज खान, हृस्ढ्ढ के कार्यकारी अध्यक्ष अंकित सिंह,जावेद खान,अवधेश झा,अजय बिसाई,बेनी फर्नांडिश,संदीप दास, मकसूद रज़ा,सेमुयल नाथ,ज़ाहिद खान,सत्या ठाकुर,लव मिश्रा,धनुरजय दास,उस्मान रज़ा,सन्तोष सेठिया,राम साहू,नीलम कश्यप,फैजल नमी,माज़ लीला, प्रवीण जैन,तरणजीत सिंह, आकिब रज़ा,लोकेश चौधरी,अमीर खान,कर्ण बजाज,हर्ष साहू,असीम सूता,सादाब खान,राहुल नागवंशी सहित जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारीगण,युवक कांग्रेस,एनएसयूआई सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट