बस्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 18 अगस्त। बस्तर पुलिस को अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल हुई है। अवैध संबंध के शक में प्रेमी ने महिला की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसपी हेमसागर सिधार ने बताया कि 15 अगस्त को अस्पताल से सूचना मिली थी कि किसी महिला की चोट लगने से मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में मृत्यु हो गई है। सूचना पर थाना कोतवाली में मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। इस दौरान जांच में पाया गया कि सुजाता भारती की मृत्यु धारदार हथियार से चोट लगने से हुई है। मामले में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। संदेही नागू नायडू को मामले के संबंध में पूछताछ की गई।
पूछताछ पर संदेही नागू नायडू (35) महारानी वार्ड जगदलपुर ने सुजाता भारती की हत्या करना स्वीकार किया एवं बताया है कि पिछले कुछ वर्षों से सुजाता भारती के साथ उसका संबंध है एवं घटना के दो दिवस पूर्व 13 अगस्त को सुजाता को दो अन्य युवकों के साथ संदिग्ध अवस्था में देखकर उनके साथ अवैध संबंध होने की शंका पर संजय मार्केट सामुदायिक भवन में सुजाता के साथ मारपीट की एवं अपने पास रखे धारदार चाकू से प्राणघातक हमला किया था एवं उसको घायल अवस्था में मौके से छोडक़र भाग गया था। अगले दिन सुजाता को आसपास काम करने वाले लोगों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 15 अगस्त को सुजाता भारती की मृत्यु हो जाना बताया है।
मामले में आरोपी नागू नायडू के कब्जे से अपराध कारित चाकू बरामद कर लिया गया एवं आरोपी नागू नायडू को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया है।