बस्तर

मेकाज में रहकर भी बीमार हो रहे है कोरोना वॉरियर्स
18-Aug-2021 11:47 PM
 मेकाज में रहकर भी बीमार  हो रहे है कोरोना वॉरियर्स

गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे, मजबूरन खरीद रहे हैं पानी पीने का

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 अगस्त। मेकाज में पढ़ाई करने के साथ ही मरीजों का इलाज करने वाले कोरोना वॉरियर्स इन दिनों खुद ही बीमार हो रहे है, जिसका कारण है कि वे बोर से निकलने वाले गंदे पानी का लगातार सेवन कर रहे है, साथ ही बॉयज हॉस्टल में लगे 6 वाटर कूलर भी कई महीनों से खराब पड़े हैं, बार-बार शिकायत के बाद भी इन वाटर कूलर को सुधारा नहीं जा रहा है, जिसके कारण इन वॉरियर्स को पानी खरीदकर पीने की मजबूरी सामने दिखाई दे रही है।

 वॉरियर्स ने बताया कि बॉयज हॉस्टल में सीनियर जूनियर डॉक्टरों के अलावा छात्रों को मिलाया जाए तो करीब 5 सौ के लगभग लोग रहते हैं, ऐसे में मेकाज परिसर में लगा बोर कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है, जिसके कारण गंदा पानी बाहर आ रहा है, उसी गंदे पानी को पीना मजबूरी हो जा रहा है, जिसके कारण डॉक्टरों को डायरिया से लेकर अन्य बीमारियों को सहना पड़ रहा है, कई बार शिकायत के बाद भी अब तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। खराब पड़े वाटर कूलर को भी सुधारने के लिए किसी भी प्रकार से कोई पहल नहीं किया गया है, साफ पानी नहीं मिलने के कारण डॉक्टरों को बाहर से रोजाना पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। मेकाज के आपातकालीन की बात करें तो रोजाना चिकित्सकों को अपना इलाज के साथ ही दवाई खाकर अपना खुद का इलाज कराना पड़ रहा है।

इस मामले में बॉय हॉस्टल प्रभारी राज शर्मा का कहना है कि बारिश के दिनों में लाल पानी को फिल्टर करते समय पार्ट्स खराब हो रहे हैं, जिसकी मरम्मत के लिए मैकेनिक को बुलाना पड़ता है, इसमें समय लगने के कारण यह स्थिति बन रही है।


अन्य पोस्ट