बस्तर
ऑटो पलटने से महिला-युवक घायल
05-Aug-2021 8:55 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 5 अगस्त। शहर सीमा से सटे नगरनार में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ऑटो पलट गया, जिसमें सवार महिला समेत युवक घायल हो गया, जिसे बेहतर उपचार के डायल 112 के माध्यम से हॉस्पिटल लाया गया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम आमागुड़ा के पास एक ऑटो क्रमांक सीजी 17 केआर 3134 जो जगदलपुर से नगरनार की ओर जा रहा था, आमागुड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार एक महिला फूलमती नाग 60 वर्ष निवासी पदमुर जिसे घुटने में वह अंगुली पर एवं गाल में चोट लगा है, ऑटो चालक सिराज निवासी हॉट कचोरा जगदलपुर को मामूली चोट आया है, घायल महिला को 112 वाहन से महारानी अस्पताल जगदलपुर ले जाकर भर्ती किया गया, इस दौरान आरक्षक युगल किशोर कौशिक, आरक्षक सुरेश पैकरा चालक बबलू बघेल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे