बस्तर

नक्सल समस्या हल करने की बजाए आरोप प्रत्यारोप में उलझी मोदी और भूपेश सरकार--तरुणा
02-Aug-2021 9:14 PM
नक्सल समस्या हल करने की बजाए आरोप प्रत्यारोप में उलझी मोदी और भूपेश सरकार--तरुणा

जगदलपुर, 2 अगस्त। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष तरुणा साबे बेदरकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नक्सल समस्या और शराबबंदी पर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा।

तरुणा ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने राज्य में विगत तीन वर्षों में नक्सल वारदातों की संख्या और उन वारदातों में मारे जाने वाले अनगिनत निर्दोष नागरिकों की संख्या के आँकड़े जारी किए हैं। जिस पर राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान आया है कि केंद्र सरकार ने जब आंकड़े जुटा लिया है तो अब समस्या का समाधान निकाले। गृहमंत्री का बयान दुर्भाग्य जनक है। एक ओर निर्दोष आदिवासी नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच पिसकर मारे जा रहे हैं तो दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकार आंकड़ों और आरोप प्रत्यारोप पर उलझे हुए हैं। नक्सल समस्या को हल करना केंद्र और राज्य दोनों की संयुक्त जिम्मेदारी हैं, जिससे वे भाग नहीँ सकते। ताम्रध्वज जी के पास भी 15 साल की रमन सरकार के भी आँकड़े होंगे, उन्हें वो भी निकल लें और केंद्र सरकार से भिड़ जाएँ और यह राजनीतिक नूराकुश्ती चलने दें, इसी तरह की नूराकुश्ती से नक्सल समस्या का हल अनंतकाल में जरूर निकल जाएगा।


अन्य पोस्ट